एशिया कप 2023 के लिए भारत ने स्वीकारा पाकिस्तान का न्यौता, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान

एशिया कप 2023 के लिए भारत ने पीसीबी का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला 4 सितंबर को लाहौर में खेले जाने वाले मैच बतौर मेहमान हिस्‍सा बनेंगे। पढ़िए पूरी खबर..

Update: 2023-08-26 05:53 GMT

भारत ने स्‍वीकारा PCB का न्‍योता।

Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारत ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बुलावा स्वीकार कर लिया है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएंगे। जहां बीसीसीआई के दोनों अधिकारी एशिया कप के तहत 4 सितंबर को लाहौर में खेले जाने वाले मैच बतौर मेहमान हिस्‍सा बनेंगे। इस पहल को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्तों में सुधार तौर पर देखा जा रहा है। एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजने से पहले इंकार कर दिया था। लंबे समय तक चले विवाद के बाद अब इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान में एशिया कप के 4 और श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे। टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

2006 में आखिरी मुकाबला खेली थी भारतीय टीम ने

भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिलता है। इसी के कारण भारतीय टीम ने साल 2006 के बाद से एक भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और पाकिस्‍तान की टीम भी 2012 के बाद से भारत के दौरे पर नहीं आई है। 2012 के बाद से भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही हुई है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का पाकिस्तान जाना एक बड़ा संकेत है।

Also Read:Train Fire : तमिलनाडु में बड़ा हादसा: मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कोच में लगी आग, 8 यात्रियों की मौत, मृतकों के परिवार को 10 लाख रु मुआवजा

Tags:    

Similar News