Karnataka Accident News: बेलगावी में बड़ा हादसा, नाले में गिरा माल वाहन, नौ की मौत

Karnataka के बेलगावी (Belagavi) में एक दर्दनाक ख़बर सामने आई. यहां एक माल वाहन नाले में गिर गया, जिससे मौके पर ही 7 मजदूर लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए

Update: 2022-06-26 12:03 GMT

कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में रविवार (sunday) की सुबह एक दर्दनाक ख़बर सामने आई. यहां एक माल वाहन नाले में गिर गया, जिससे मौके पर ही 7 मजदूर लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. बता दें इन श्रमिकों(laborers) को माल वाहन में बैठाकर ले जाया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले लोग गोकक तालुका के अक्कटंगियारा हला गांव(akkatangiyara hala village) थे.


ये सभी मजदूर ( laborer)बेलगावी (Belagavi) जा रहे थे. उसी दौरान माल वाहन बेलगावी के समीप कानाबारगी गांव में बेल्लारी नाले में गिर गया. जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह चालक का नियंत्रण खोना था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को निकाला.

Similar News