Indian Railway: अब बिना टिकट ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते GRP-RPF जवान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

Indian Railway: भारतीय रेलवे में अब बिना टिकट के जीआरपी और आरपीएफ के जवान यात्रा नहीं कर सकते हैं. रेलवे मंत्रालय ने इसका आदेश जारी किया है.

Update: 2024-08-16 09:26 GMT

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं को लगातार सुधार रहा है. यात्रियों के अनुभवों को बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने अब जीआरपी और आरपीएफ जवानों की ट्रेन यात्रा के नियमों को भी बदल दिया है. अब जवानों को रेल यात्रा के दौरान टिकट खरीदना अनिवार्य होगा. इससे पहले, रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों को लेकर बदलाव किया था.

यह है पूरा मामला

रेलवे ने अपने नए नियम के बारे में कहा कि रेलवे पुलिस के जवानों को अब अपनी यात्रा के दौरान टिकट खरीदना जरुरी है. मान लीजिए अगर जवानों को मुफ्त यात्रा करनी है तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से वैध अनुमति लेनी होगी. अब सिर्फ पहचान पत्र से काम नहीं चलने वाला है. मंत्रालय का कहना है कि यात्रा के दौरान मान लीजिए अगर कोई हादसा हो जाता है तो टिकट के होने पर उचित कार्रवाई की जा सकती है.

फैसला लेने के पीछे यह है कारण

यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हाल में गुजरात आरपीएफ के एक कॉन्सटेबल ने यात्रा के दौरान हुए एक हादसे के कारण रेलवे से मुआवजा मांग लिय था. उसका कहना था कि ड्यूटी के दौरान में ट्रेन में गिर गया था, इसलिए मुझे मुआवजा दिया जाना चाहिए. कॉनस्टेबल बगैर टिकट यात्रा कर रहा था. इस वजह से रेलवे ने अब यात्रा के नियमों को स्पष्ट कर दिया है.

वेटिंग टिकट से जुड़े नियम के बारे में पढ़ें

बता दें, इससे पहले रेलवे ने वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने के नियमों में बदलाव किए थे. रेलवे ने आदेश में कहा था कि अब चाहे आप विंडो टिकट लें या फिर किसी भी प्रकार की वेटिंग लें, आप अब रेलवे के आरक्षित डिब्बों में सफर नहीं कर सकते हैं. अगर आप वेटिंग टिकट के साथ आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते पकड़ाए जाते हैं तो आप पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. 

Tags:    

Similar News