चीन से डॉक्टरी की ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को नहीं मिलेगी मान्यता - UGC ने लिया आगाह

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बीते शुक्रवार को साफ कर दिया है कि चीन से ऑनलाइन पढ़ाई करके मिलने वाली डिग्रियों को वह मान्यता नहीं देगा।

Update: 2022-03-26 13:11 GMT

चीन (China) में पढ़ाई करके भारत (India) में डॉक्टरी (China Medical Degree) करने का ख्वाब देखने वाले हजारों मेडिकल छात्रों (Medical Students) का भविष्य अधर में हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बीते शुक्रवार को साफ कर दिया है कि चीन से ऑनलाइन पढ़ाई करके मिलने वाली डिग्रियों को वह मान्यता नहीं (Online Degree Not Recognised) देगा। अगर इसके लिए पहले से अनुमति ली गई होगी, तभी कुछ छूट मिल सकती है।

यूजीसी ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी

बता दें कि यूजीसी ने ड्रेगन देश में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भारतीय छात्रों को आगाह किया है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से चीन ने विदेशियों के लिए यात्रा प्रतिबंध नहीं हटाएं हैं। ऐसे में दाखिला लेने के बाद भी तमाम स्टूडेंट्स को वहां पढ़ाई के लिए वापस जाने का मौका नहीं मिल पाया है। बेहतर होगा कि छात्र चीन के कॉलेजों में दाखिला लेने से पहले अपने विवेक का इस्तेमान करें और हर पहलू की अच्छे से छानबीन कर लें।

Tags:    

Similar News