IPL 2025: विराट कोहली के साथ कौन करेगा ओपनिंग? मेगा ऑक्शन में RCB के निशाने पर होंगे 3 तूफानी ओपनर

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम 3 ओपनर्स पर निशाना साध सकती है, जो अपकमिंग सीजन में विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं.

Update: 2024-11-11 10:38 GMT

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है और बाकी के सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें, विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है. ऐसे में अब नीलामी से पहले RCB ने स्ट्रैटजी तैयारी कर ली होगी कि वह किन-किन प्लेयर्स को टारगेट करने वाली है. खासतौर पर उन्हें सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी, जो विराट के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सके. आइए आपको इस आर्टिकल में ऐसे 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 ओपनर्स को टारगेट करेगी RCB

जोस बटलर

जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर नीलामी में पहुंचा दिया है. अब बटलर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे हैं. जहां, उनपर बिडिंग वॉर होना तय है. भला कौन सी टीम होगी, जो बटलर जैसा विकेटकीपर-बल्लेबाज छोड़ना चाहेगी.

RCB बटलर को हर हाल में खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी, क्योंकि उसे एक अनुभवी विकेटकीपर की भी तलाश है, जो दिनेश कार्तिक की जगह ले सके. बटलर इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु चाहे, तो वह उसे कप्तानी भी सौंप सकती है.

फिल साल्ट

इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB खरीद सकती है. केकेआर ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को रिलीज किया है, मगर अब तूफानी ओपनर पर कई टीमों की नजर रहने वाली है. इसलिए यदि RCB उन्हें खरीदना चाहती है, तो बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. आपको बता दें, आईपीएल के पिछले 2 सीजनों में 21 मैचों में साल्ट ने 6 अर्धशतक लगाते हुए 653 रन बनाए हैं.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. ईशान एक तूफानी ओपनर होने के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में आरसीबी अपनमिंग नीलामी में उन्हें टारगेट कर सकती है. ईशान ने अब तक ipl में 105 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 135.87 की स्ट्राइक रेट और 2843 के औसत से 2644 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले हैं.

Tags:    

Similar News