IPL Auction 2022 : शिखर धवन के लिए लगी सबसे पहले बोली, जानिए क्या है बेस प्राइस कौन सी टीम का हिस्सा हुए
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के दो दिवसीय मेगा आक्शन (IPL Mega Auction 2022) का आज पहला दिन है। बेंगलुरू में इसका आयोजन हो रहा है। इस बार निलामी में 10 टीमें हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई फ्रेंचाइजी पहली बार इसका हिस्सा हैं। पहले 590 खिलाड़ियों की निलामी होनी थी, लेकिन अब कुल 600 खिलाड़ियों की होगी। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया (BCCI) ने 10 खिलाड़ियों का नाम आक्शन रजिस्टर में जोड़ा है।
शिखर धवन पर सबसे पहले बोली
शिखर धवन पर पहले बोली लग रही है। उनकी बेस प्राइस दो लाख रुपये है। धवन के लिए दिल्ली और राजस्थान के बीच टक्कर चल रही। पिछले ऑक्शन में वह 5 करोड़ 20 लाख रुपये में बिके थे। उन्हें दिल्ली ने खरीदा था। इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए भी आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया था. शिखर धवन को खरीदने के लिए पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में जंग हुई लेकिन बाजी पंजाब के हाथ लगी.
शिखर धवन ने 192 आईपीएल मैचों में 34.63 के औसत से 5783 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 126.63 का रहा है. पिछले सीजन में भी उन्होंने 16 मैच में 39.13 के औसत से 587 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.62 का रहा था. आईपीएल 2021 में वो दिल्ली के साथ 5.2 करोड़ रुपये की कीमत में जुड़े हुए थे. शिखर धवन हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, धवन टी20 वर्ल्डकप से बाहर कर दिए गए थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त वापसी की।
नीलामी के लिए रजिस्टर कुल 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें सर्वाधिक 47 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24, श्रीलंका के 23, अफगानस्तिान के 17, बंगलादेश-आयरलैंड के पांच-पांच, नामिबिया के तीन, स्कॉटलैंड के दो तथा जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।