IPS Akash Tomar Special Coverage: एसएसपी आकाश तोमर ने दिखाई दरियादिली, घायल सिपाही को दी आर्थिक मदद

आईपीएस आकाश तोमर स्पेशल कवरेज

Update: 2021-11-06 07:35 GMT

आईपीएस आकाश तोमर ने उत्तर प्रदेश में अलग पहचान बनाई. आकाश तोमर चाहे एसपी सिटी गाजियाबाद रहे या एसपी संतकबीरनर, एसपी बाराबंकी , एसएसपी इटावा , एसपी प्रतापगढ़ या फिर एसएसपी सहारनपुर अपनी एक अलग पहचान कायम करने में हमेशा आगे की लाइन में खड़े मिले. 

एसएसपी सहारनपुर के पद पर आने के बाद पता चला कि २०१८ में पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी तिमिली कुमार का का वीवीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. उसके बाद लगातार उनका इलाज चल रहा है. इसके चलते वो आज तक अपनी ड्यूटी पर वापसी नहीं कर सका. जिसके चलते उनका सभी विभागीयकर्मी और अधिकारी मदद कर रहे है. 



जैसे ही इस मामले की जानकारी एसएसपी आकाश तोमर को मिली तो उन्होंने आरक्षी के खाते दस हजार रूपये ट्रांसफर किये. जबकि विभागीयकर्मी और अधिकारीयों ने अपने एक एक दिन का वेतन दिया है. 

आकाश तोमर ने अपने मातहत की मदद पहली बार नहीं की है इससे पहले भी वे कई मर्तबा अपने अधिनस्थों की मदद कर चुके है. अपने अधिनस्थों के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़े होने वाले आईपीएस माने जाते है. 

Tags:    

Similar News