Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पुंछ से IED और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले से आईईडी समेत भारी मात्रा में अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इसका इस्तेमाल आतंकी घाटी में अपनी नापाक हकतों को अंजाम देने के लिए कर सकते थे.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए घाटी में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. दरअसल, सुरक्षा बलों को पुंछ जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईईडी मिला है.
ये विस्फोटक पदार्थ जांच एजेंसियों द्वारा पुंछ जिले में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मिला है. इसमें दो आईईडी और भारी मात्रा में अन्य विस्फोट सामग्री शामिल है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता को बुलाया है. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
मेंढर से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में छजला पुल के नीचे एक संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंच गई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके के घेर लिया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु की जांच की तो पता चला वह विस्फोटक सामग्री है. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
IED समेत मिले ये विस्फोटक
सुरक्षा बलों को जांच के दौरान छजला पुल के नीचे से एक किलोग्राम से अधिक संदिग्ध आरडीएक्स, दो IED, एक बैट्री, दो कंबल और खाने का कुछ सामान मिला है. फिलहाल सुरक्षा बल इस बात की जांच कर रहे हैं ये विस्फोटक सामान यहां कैसे और किसने पुहुंचाया. क्या आतंकवादी इस विस्फोटक सामाग्री में घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे, जिसे लेकर सुरक्षा बल स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही आतंकवादियों की तलाश की जा रही है.
अक्टूबर में भी मिली थी विस्फोटक सामग्री
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में इस तरह से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हो. इससे पहले अक्टूबर में भी पुंछ जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे. इस विस्फोटक में पाकिस्तान निर्मित एके-47, पिस्तौल, आईईडी के अलावा अन्य विस्फोटक बरामद किए गए थे. इसके बारे में भी पता चला था कि इस विस्फोटक का प्रयोग किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए किया जाना था. लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उसे बरामद कर लिया.