Target Killing in Kashmir: आतंकियों ने की जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या, धान के खेत में मिला गोलियों से छलनी शव

जम्मू-कश्मीर (J&K) के पुलवामा में टारगेट किलिंग (Target Killing) की एक और घटना सामने आई है. इस बार आतंकियों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का घर से अपहरण गोली मार दी है और शव को खेत में फेंक दिया है.

Update: 2022-06-18 09:25 GMT

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों (Terrorists) ने एक और टारगेट किलिंग (Target Killing) की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) में एक सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर की गोली मारकर हत्या (Sub-inspector shot dead) कर दी. बताया गया है कि आतंकियों ने घर से उनका अपहरण कर पास के ही खेत में ले जाकर गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि एसआई का शव संबूरा में धान के खेत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को दो से तीन आतंकियों ने अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर आईआरपी की 23वीं बटालियन से थे और फिलहाल सीटीसी लेथिपोरा में तैनात थे. इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

टारगेट किलिंग को लेकर बढ़ी चिंता

बता दें कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे एक बार फिर टारगेट किलिंग को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. क्योंकि पिछले एक महीने में आतंकियों ने कई आम नागरिकों की ऐसे ही गोली मारकर हत्या की थी.

Similar News