Kaali Poster Row: महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में भी दर्ज हुआ केस, सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ देवी काली पर उनके कथित विवादास्पद बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी के विरोध के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में भी केस दर्ज हुआ है.

Update: 2022-07-06 09:52 GMT

Kaali Poster Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ देवी काली पर उनके कथित विवादास्पद बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी के विरोध के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में भी केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने एमसी सांसद मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी (IPC) की धारा 295A के तहत केस दर्ज किया है.

महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज:

Similar News