बच्ची की हत्या करने वाली कलियुगी मां पुलिस की गिरफ्त में, दर्दनाक मौत का खुलासा हुआ तो लोग रह गए सन्न

Update: 2022-03-23 07:27 GMT

चिराग दिल्ली में ओवन से बरामद दो माह की बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मंगलवार को सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची की मां डिंपल कौशिक को गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी महिला ने वॉशिंग मशीन में डालकर बच्ची को मार डाला था और बाद में उसके शव को ओवन में छिपा दिया था।

ये खुलासा होने के बाद मालवीय नगर पुलिस ने आरोपी मां डिंपल कौशिक को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया। दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हत्या मुंह दबाकर हुई है। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डिंपल दूसरा बच्चा लड़की होने से परेशान थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या की है। हालांकि डीसीपी का कहना है कि महिला ने बच्ची की हत्या क्यों की है, इसका अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार डिंपल ने 20 मार्च को करीब 12 बजे बच्ची को चलती वशींग मशीन में डाल दिया था। बच्ची की जब मौत हो गई तो उसने बच्ची को पलंग पर लाकर लिटा दिया था और कंबल से ढक दिया था।

हालांकि आरोपी डिंपल का कहना है कि वशींग मशीन में बच्ची गिर गई थी। पुलिस उसके इस बयान पर विश्वास नहीं कर रही है। परिजनों ने बच्ची के बारे में कई बार पूछा तो उसने हर बार बताया कि बच्ची सो रही है। 21 मार्च को उसे लगा कि राज खुल जाएगा तो उसने 21 मार्च को शाम चार बजे बच्ची के शव को माइक्रोवेव ओवन में छिपा दिया था।

इसके बाद उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और उलटी करने पर चार वर्षीय बेटे को पीटने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर गुलशन कौशिक, उसका छोटा भाई व गुलशन की मां पहली मंजिल पर गए। डिंपल ने कमरा अंदर से बंद रखा था। कमरे का शीशा तोड़कर ये लोग अंदर गए। डिंपल बेहोश थी। उसे मदनमोहन मालवीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि वह बेहोश होने का नाटक कर रही है। इसके बाद उसे घर ले गए। घर आकर बच्ची की याद आई तो गुलशन के छोटे भाई व पड़ोसियों ने अनन्या को ढूंढा। अनन्या का शव ओवन में मिला था।

बच्ची का शव 16 घंटे रखे रहने के कारण काफी हद तक सड़-गल गया था। शव से बदबू भी आने लग गई थी। ताजुब्ब वाली बात ये है कि परिजनों को बदबू आने से भी बच्ची के बारे में पता नहीं चला। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर काफी चोट के निशान पाए गए हैं। बच्ची का मुंह दबाकर हत्या की गई है। पुलिस आरोपी डिंपल को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और ये पता करेगी कि उसने बेटी की हत्या कैसे की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही ये खुलासा होगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई है।

दूसरी मंजिल पर पड़ोसी के घर में कैमरा लगा हुआ है। आरोपी डिंपल ने पड़ोसी के घर में लगे कैमरे को भी घुमाया दिया था, ताकि बच्ची को लाते-जे जाते वह कैमरे में कैद न हो जाए। पुलिस ने कैमरे के डीवीआर को जब्त कर लिया और इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी बच्ची को लाते- ले जाते कैमरे में कैद हुई है या नहीं।

आरोपी डिंपल ने अपनी दो महीने की बच्ची की हत्या 20 मार्च को दोपहर 12 बजे कर दी थी। अगले दिन चार बजे तक परिवार के किसी भी सदस्य ने बच्ची के बारे में नहीं पूछा। कोई डिंपल से बच्ची के बारे में पूछता तो वह कहती थी वह सो रही है। गुलशन व उसके परिवार के लोग कितने असंवेदनशील है कि उन्होंने बच्ची के बारे में एक बार भी चिंता नहीं हुई।

डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने कहा कि आरोपी डिंपल ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है। उसके साथ घर का या फिर बाहरी कोई व्यक्ति नहीं था। जब उसने दूसरी मंजिल पर वारदात को अंजाम दिया तो उस समय वह अकेली थी। मूलरूप से बुलंदशहर की रहने वाली डिंपल की करीब छह वर्ष पहले गुलशन कौशिक से शादी हुई थी। डिंपल 12 कक्षा पास है।


-----------------

दिल्ली से एक खौफनाक घटना सामने आई है। बता दें कि यहां गांव में एक महिला ने अपनी दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया गया कि हत्या के बाद बच्ची के शव को घर में छत पर पड़े एक माइक्रोवेव ओवन में छिपा दिया। आरोप है कि महिला बेटा चाहती थी, लेकिन बेटी के पैदा होने के बाद से ही वह परेशान थी। परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस के दी थी। घर में तलाशी के दौरान बच्ची का शव मिलने के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मां ने उसकी हत्या की है। पुलिस फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर बच्ची के माता-पिता दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहते हैं। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा चार साल का बेटा और दो माह की बेटी अनन्या कौशिक थी।

गुलशन की मां और भाई भी उनके साथ ही रहते हैं। गुलशन घर के नीचे ही किराना की दुकान चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को चिराग दिल्ली गांव से एक बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्ची की दादी और उनके पड़ोसी घर में बच्ची की तलाश कर रही थी। घर में तलाशी के छत पर खराब पड़े एक माइक्रोवेव ओवन में बच्ची का शव रखा हुआ था।

बेटी के जन्म से नाराज थी

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची का जन्म 27 जनवरी 2022 को हुआ था। बच्ची की मां डिंपल कौशिक को बेटे की चाह थी। जिसके चलते वह बेटी के जन्म के बाद से परेशान थी। सूत्रों की मानें तो इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। सोमवार दोपहर गुलशन, उसकी मां और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान करीब 3.15 बजे घर से गुलशन बेटे की चिल्लाने की आवाजे आने लगी।

बेटे की आवाज सुनकर सभी ऊपर की और दौड़े। जहां डिंपल गेट बंद कर बेटे की पिटाई कर रही थी। गुलशन और उसके भाई ने गेट खुलवाने की कोशिश की। लेकिन डिंपल ने गेट नहीं खोला। ऐसे में दोनों भाईयों ने शीशे के गेट को तोड़ दिया और घर में अंदर जाकर बेटे को बचाया। इसी दौरान डिंपल बेहोश हो गई। जिसके बाद दोनों भाईयों ने डिंपल और बेटे को पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचाया। जहां बेटे को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की तबीयत एक दम ठीक थी। गुलशन डिंपल और बेटे को लेकर घर वापस आ गया। जहां उसे बच्ची की हत्या की जानकारी मिली।

Tags:    

Similar News