Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि का कहर जारी, 20वें दिन 600 करोड़ से बस रह गई इतनी दूर

Kalki 2898 AD Box Office Collection: भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 ए.डी.' ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया? चलिए जानते हैं...

Update: 2024-07-17 09:26 GMT
Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि का कहर जारी, 20वें दिन 600 करोड़ से बस रह गई इतनी दूर
  • whatsapp icon

Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'कल्कि 2898 ए.डी.' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म जनता से मिले पॉजिटिव रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले दिन से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रही है. इसका सबूत ये हैं कि फिल्म के रिलीज के 20वें दिन भी ये अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 ए.डी.' ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया? चलिए जानते हैं...

Full View


‘कल्कि 2898 एडी’ ने 20वें दिन कितनी की कमाई?

‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यहां तक कि प्रभास स्टारर ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की सरफिरा (Sarfira) और कमल हासन की इंडियन 2 (Indian 2) से ज्यादा कमाई कर रही है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ का कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा. वहीं तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़, शनिवार को 14.35 करोड़ और रविवार को 16.45 करोड़ की कमाई की. वहीं. सोमवार को 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म 20वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का 20 दिनों का कुल कलेक्शन सामने आ गया है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की तरफ बढ़ी कल्कि

कल्कि 2898 एडी एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाई जा रही है. फिल्म का कलेक्शन 20वें दिन यानी मंगलवार को अब 588.25 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.अगर प्रभास-दीपिका की मूवी इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर 1 महीने तक टिकी रहती है, तो ये शाहरुख खान की फिल्म जवान (Shahrukh Khan Jawan) के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर सकती है. कल्कि को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 16 करोड़ का बिजनेस करना है. वहीं, जवान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्म को 59 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और करना होगा.

Tags:    

Similar News