कटिहारः घर में सो रही महिला को बेटी के सामने खींचा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद दोनों आंख फोड़ी, दरिंदगी की हदें पार
बिहार में कटिहार जिले के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के टकरा इंग्लिश गांव का मामला है. कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पटनाः बिहार में कटिहार जिले के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के टकरा इंग्लिश गांव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने घर में सो रही महिला को उसकी बेटी के सामने ही खींचकर ले गए और हैवानियत को अंजाम देकर उसकी दोनों आंख फोड़ दिए.
वारदात की सूचना पर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देर रात उसे अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने के चलते महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी.
मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे अचानक मोहम्मद शमीम नाम का शख्स उनके पास आया और बाहर निकल कर बैठने के लिए कहा. जब उसने जाने से इनकार कर दिया तो उसे घर से खींचकर बगल के खेत में ले गया. उसके साथ एक-दो लोग और भी मौजूद थे. सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
विरोध करने पर आरोपी ने उसका हाथ बांधा और फिर दोनों आंखों को पटसन की संठी से फोड़ दिया. पीड़िता की बेटी ने बताया कि मां को जब बदमाश खींचकर घर से ले जा रहे थे, तब वह मदद के लिए चिल्लाई. लेकिन रात होने की वजह से कोई नहीं आया. कुछ देर बाद जब फिर उसने हल्ला किया तब गांव के लोग जगे और घटनास्थल पर पहुंचे.
तब तक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे. पीड़िता का पति 6 दिन पहले ही दिल्ली गया था. एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.