Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, पैरा कमांडो ने संभाला मोर्चा
Kishtwar Encounter: अनंतनाग में एनकाउंटर से बीच अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने जैश के आतंकियों को घेर लिया है.
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिमसें दो जवान शहीद हो गए. जबकि एक नागरिक भी मारा गया. अब किश्तवाड़ जिले में मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ में आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने जैश आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सेना ने इसके लिए पैरा कमांडो को मैदान में उतारा है.
अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि शनिवार शाम को घाटी के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इलाके में विशेष बलों के पैरा कमांडो समेत काफी सैनिकों को तैनात किया गया है. जिस स्थान पर मुठभेड़ चल रही है वह स्थान 15 किमी अंदर ऊंचाई पर है. जहां आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों ने तलाशी अभियान में लगे सैनियों पर ऊंचाई से गोलीबारी कर दी. आतंकियों ने दोनों ओर से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.
शहीदों की शहादत पर सेना ने जताया शोक
जवानों की शहादत पर सेना ने शोक जताया है. भारतीय सेना ने एक ट्वीट में लिखा, "सेना की बहादुरी आज भी अमर है और वे अनंत शांति में विश्राम करते हुए अनगिनत दिलों को प्रेरित कर रही है. चिनार कोर के सभी रैंक बहादुर हवलदार दीपक कुमार यादव और एलएनके प्रवीण शर्मा के बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने अनंतनाग में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. चिनार योद्धा उनकी वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं."