जानिए क्या है, फेसबुक का नया नाम ?

फेसबुक की ओर से 15 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया गया

Update: 2021-10-29 07:23 GMT

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदल दिया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है इस घोषणा में फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है।

फेसबुक की ओर से 15 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया गया है। इस वीडियो में मेटा का लोगो भी जारी किया गया है।

इस जानकारी को फेसबुक की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, "फेसबुक का नया नाम मेटा होगा। मेटा मेटावर्स बनाने में मदद करेगा‌। एक ऐसी जगह जहां हम खेलेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे. सामाजिक जुड़ाव के अगले चैप्टर में आपका स्वागत है‌।'

बता दें कि मेटावर्स शब्द का प्रयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल, इंटरेक्टिव स्पेस को जानने और समझने के लिए किया जाता है‌।

मेटावर्स एक वर्चुअल वर्ल्ड है जहां एक इंसान शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है इससे पहले फेसबुक की ओर से घोषणा की गई थी कि सोशल नेटवर्क को मेटावर्स बनाने के लिए हजारों कर्मचारियों की जरूरत होगी ‌।

Tags:    

Similar News