साल का आखिरी चंद्रग्रहण, बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय...

Update: 2021-10-17 10:29 GMT

ग्रहण को लेकर नवंबर और दिसंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण है। पंचाग के मुताबिक, अगले महीने नवंबर की 19 तारीख को चंद्रग्रहण लगेगा। जबकि, 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अगले महीने 19 नवंबर को दोपहर तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जो शाम को 5 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा। ये ग्रहण भारत समेत अमेरिका, उत्तरी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर में देखा जा सकेगा।

ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व के साथ-साथ धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण हमारे जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह से प्रभाव डालता है। ग्रहण के दौरान किसी भी मांगलिक कार्य को ना करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान पूजा पाठ करना वर्जित होता है।

इन उपायों से बुरे प्रभावों से रहेगें दूर...

चंद्रग्रहण के दौरान अपने मन में अपने ईष्ट देव का नाम लें और उनकी मानसिक आराधना करें।

चंद्रग्रहण से संबंधित मंत्रों और राहु-केतु से संबंधित मंत्रों को उच्चारण करें।

चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद दान देने का प्रावधान है।

इसमें आटा, चावल, चीनी, साबुत उड़द की दाल, काला तिल, काले वस्त्र आदि का दान करना उत्तम माना जाता है।

चंद्रग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा, विष्णु सहस्त्रनाम, दुर्गा चालीसा और श्रीमदभागवत गीता का पाठ करें। इसे उतम माना जाता है।

चंद्रग्रहण के दौरान इन मंत्रों का जाप करें-

तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥1॥

विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत। दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥2॥

Tags:    

Similar News