प्रयागराज में सीएम योगी का वकीलों ने फूंका पुतला, 6-7 सितंबर को बंद रहेगा न्यायिक कार्य, जारी रहेगी हड़ताल
हापुड़ में लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी है। यूपी बार काउंसिल की वर्चुअल बैठक में 6 और 7 सितंबर को कामकाज बंद रखने का फैसला लिया गया।
Lawyers Protest: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में सरकार ने वकीली की मांग को मान लिया था, लेकिन वकीलों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। वकीलों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए कहा कि यह हड़ताल अभी जारी रहेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के वकील 6 और 7 सितंबर को भी अपना कामकाज बंद रखेंगे।
यूपी बार काउंसिल की वर्चुअल बैठक में दो दिनों तक हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया है। इसी के तहत यूपी के वकील 6 और 7 सितंबर को कामकाज बंद रखते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर हैं। इसके बाद भी वकीलों की हड़ताल खत्म होने को संशय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकी 8 सितंबर को सुबह 11:00 बजे बार काउंसिल की बैठक फिर होगी। यह बैठक प्रयागराज में बार काउंसिल के दफ्तर में होनी है।
लखनऊ में भी हड़ताल पर वकील
उत्तर प्रदेश के वकील हापुड़ के दोषी अधिकारियों को हटाए जाने और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आज से काम पर वापस लौटने का फैसला किया है। हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में आज वकील काम करेंगे। वहीं हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के वकील कामकाज नहीं करेंगे और हड़ताल पर रहेंगे।
प्रयागराज में फूंका सीएम योगी का पुतला
लखनऊ बार एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप नारायण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ घटना को लेकर वह अपना विरोध जारी रखेंगे। प्रयागराज में राज्य विधिक परिषद के आह्वान पर मंगलवार के दिन हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल जारी रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया।