यूपी में खत्म हुई वकीलों की हड़ताल, सरकार ने मानी बात, हटेंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी

यूपी के वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है, यूपी सरकार ने वकीलों की मांग मान ली है।

Update: 2023-09-15 04:09 GMT

यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म।

UP News: यूपी में चल रही वकीलों की हड़ताल अब समाप्त हो गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है। हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच सहमति बनी गई है। यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी। हापुड़ के एडिशनल एसपी को हटाने की बात भी सरकार ने स्वीकार कर ली है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की बात कही गई है। यूपी के अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी। इसी के साथ शुक्रवार यानि कि आज से यूपी के वकील काम पर लौटेंगे।

कल भी हड़ताल पर थे वकील

इससे पहले हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान वकीलों ने कई जिलों में विरोध जताया और पुतला भी फूंका। लखनऊ में वकीलों ने प्रदर्शन के लिए सभा की और इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हजरतगंज की तरफ बढ़ चले, जहां पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

Also Read: यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Tags:    

Similar News