Maharashtra Govt Trust Vote: विश्वास मत प्रस्ताव में पास हुए एकनाथ शिंदे, सरकार के पक्ष में पड़े 164 वोट, MVA के 8 विधायक वोटिंग से बाहर
Maharashtra Govt Trust Vote: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में विश्वास मत हासिल कर लिया.
Maharashtra Govt Trust Vote: महाराष्ट्र में आज शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है। इस दौरान एकनाथ शिंदे सरकार ने विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बहुमत साबित कर दिया है। बता दें विधानसभा में 164 विधायकों ने समर्थन किया है वहीं स्पीकर का वोट काउंट नहीं किया गया, नहीं तो वोट का यह आंकड़ा 165 हो जाता। वहीं अब विरोध में वोटिंग शुरू हो चुकी है।