Maharashtra Political Crisis LIVE: 'बागियों को कीमत चुकानी होगी', महाराष्ट्र संकट पर Sharad Pawar की चुनौती

NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''जो विधायक बागी हो चुके हैं, उन्हें वापस लाने में शिवसेना की मदद करनी होगी. शिवसेना सरकार बचाने के लिए कुछ भी किया जाएगा और जो भी बागी हुए हैं, उन्हें भी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Update: 2022-06-23 16:57 GMT

Sharad Pawar on Shivsena: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच NCP ने अपने नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है. उस बैठक में शरद पवार (Sharad Pawar) की तरफ से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

'बागियों को कीमत चुकानी होगी'

बैठक के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''जो विधायक बागी हो चुके हैं, उन्हें वापस लाने में शिवसेना की मदद करनी होगी. शिवसेना के आंतरिक मामले में NCP दखल नहीं देने वाली. फिर भी सरकार बचाने के लिए कुछ भी किया जाएगा और जो भी बागी हुए हैं, उन्हें भी कीमत चुकानी पड़ेगी

2.5 साल तक याद नहीं आया हिंदुत्व?

शरद पवार (Sharad Pawar) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए कहा, 'एकनाथ शिंदे के बयान से साफ है कि उनके पीछे कौन है. आरोप लगाने वाले ढाई साल हमारे साथ रहे. आरोप लगाने वाले ढाई साल पहले कहां था? ढाई साल में इन्हें हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया?'

शरद पवार ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जब विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति दूसरी होगी. हर कोई जानता है कि शिवसेना के बागी विधायकों को गुजरात और फिर असम कैसे ले जाया गया. हमें उनका नाम लेने की जरूरत नही हैं. असम सरकार उनकी मदद कर रही है. मैं आगे कोई नाम नहीं लूंगा.'

Similar News