इस शख्स ने अपनी सांस देकर बचाई बंदर की जान, अनुष्का शर्मा को बंदर का ये वीडियो देख आ गया रोना

Update: 2021-12-14 08:40 GMT
इस शख्स ने अपनी सांस देकर बचाई बंदर की जान, अनुष्का शर्मा को बंदर का ये वीडियो देख आ गया रोना
  • whatsapp icon

अनुष्का शर्मा को जानवरों से काफी प्यार है, यह बात उनको चाहने वाले जानते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वायरल वीडियो शेयर किया है। इसे देखकर शायद वह काफी इमोशनल हो गईं। अनुष्का ने वीडियो क्लिप के साथ कई सारे रोने वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं। इस वीडियो में एक शख्स बंदर की जान बचाने के लिए उसे CPR देता दिख रहा है। किसी का दिल काम करना बंद कर दे या सांसे रुक जाए तो इमरजेंसी में उसे हाथों से Emergency Cardiopulmonary Resuscitation (CPR) और मुंह से सांस देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। अनुष्का को भी इसने इमोशनल कर दिया है।

अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बंदर बेहोश सा लेटा दिख रहा है। एक शख्स पहले उसके सीने को हाथों से दबाता दिख रहा है। इसके बाद वह उसे मुंह से सांस देता है और जोर-जोर से सीने पर मारता है। इसके बाद बंदर की आंखें खुल जाती हैं और वह उस व्यक्ति खुश होकर उसको गले लगा लेता है। अनुष्का ने रोने वाले इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर किया है। बताया जा रहा है कि बंदर को कहीं से चोट लगी थी।

Tags:    

Similar News