Manu Bhaker: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की होगी शादी! शूटर के पिता ने बताया क्या है प्लान
Manu Bhaker: मनु और नीरज के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आप देख सकते हैं कि मनु-नीरज एक-दूसरे से नजरें बिना मिलाए, बात कर रहे हैं.
Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और भारत के ही स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बीच रिश्ते की खबर ने तूल पकड़ लिया है। दोनों का जब से एक दूसरे से बात करने का वीडियो वायरल हुआ है तब से यह अफवाह आग की तरह फैल गई है। साथ ही जिस तरह से मनु की मां ने नीरज से बात की उसके बाद फैंस को लगने लगा था कि जरूर दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है। हालांकि अब मनु के पिता ने इनके रिश्ते की सचाई को साफ कर दिया है।
दरअसल, मनु और नीरज जब एक दूसरे से जब बात कर रहे थे, तब दोनों काफी शर्मा रहे थे। जिसे देखकर लोगों को लगने लगा कि उनके बीच जरुर कुछ न कुछ चल रहा है। उसके बाद फैंस ने उनके रिश्ते को लेकर बात करने लगे थे। हालांकि अब मनु के पिता ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। और मनु अभी शादी के लिए काफी छोटी हैं।
मनु के पिता ने क्या कहा…
मनु के पिता ने साफ कर दिया है कि मनु और नीरज के बीच ऐसा कुछ नहीं है और मनु अभी शादी के लिए काफी छोटी हैं।
मनु की मां नीरज को मानती है बेटा
वहीं जब मनु की मां नीरज से बात कर रही थी, तब भी लोग ये कहने लगे थे कि वह उनके रिश्ते की बात कर रही हैं, क्योंकि बातचीत के दौरान मनु की मां ने नीरज का हाथ अपने सिर पर भी रखा था, जैसे मानों वह उनसे कसम खिला रही हों। हालांकि इसको लेकर भी मनु के पिता ने कह दिया है कि मनु की मां नीरज को अपना बेटा मानती है।
दोनों ने भारत को दिलाए मेडल
जानकारी के लिए बता दें कि 22 साल की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी में दो मेडल अपने नाम किया है। वह भारत की पहली ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीता है। यह दोनों कांस्य पदक है। जबकि नीरज इस बार गोल्ड जीतने से चूक गए, लेकिन उन्होंने भाला फेंक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है।