बिजनौर की बेटी ने किया नाम रोशन, महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद पहली बार पहुंची मेघना अपने गाँव
फैसल खान बिजनौर
महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद प्रथम आगमन पर मेघना सिंह का उनके पैतृक गांव जनपद बिजनौर के ग्राम कोतवाली देहात में लोगों ने व प्रधान पति इमरान कुरैशी ने किया भव्य रोड शो स्वागत जिसमें मेघना सिंह को क्षेत्रवासियों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी महिला क्रिकेट टीम में मेघना ने ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए।
आपको बताते चलें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद प्रथम आगमन पर घर लौटी मेघना सिंह का गांव के प्रधान पति इमरान कुरैशी नेता ने ग्राम की जनता ने रोड शो निकालकर मेघना सिंह का किया भव्य स्वागत आपको बताते चलें कि मेघना सिंह एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं अपने कठिन परिश्रम से आज मेघना इस मुकाम पर पहुंची हैं जबकि गांव में रहने के बावजूद क्रिकेट जैसे खेल के लिए कोई भी सुविधा का ना होना लेकिन उन्हें कुछ कर गुजरने का जज्बा था मेघना रोज प्रैक्टिस करने के लिए अपने दादाजी के साथ गांव से 25 किलोमीटर दूर बिजनौर जाती थी और वहां स्टेडियम में नेट पर खूब पसीना बहाती थी.
जिसका परिणाम यह हुआ की मेघना का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट महिला टीम में हुआ मेघना ने अपने माता पिता दादा दादी मैं समस्त जनपद वासियों का नाम रोशन किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में मेघना ने दो टेस्ट मैच मैच T20 मैच खेले जिसमें उन्होंने अपनी मीडियम पेसर बॉलिंग से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए मेघना सिंह भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलती है सुबह से उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.
जनपद बिजनोर के पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने मेघना के घर पहुंच कर उनको मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जनपद की बेटी ने दुनिया में किया नाम रोशन वहीं कोतवाली देहात के ग्राम प्रधान पति इमरान कुरैशी ने मेघना के घर पहुंचने की खुशी में गांव में एक स्टेडियम बनवाने की बात कही है और उन्होंने कहा कि गांव में स्टेडियम ना होने की वजह से कई बच्चों का टैलेंट सही दिशा ना मिलने की वजह से रुक जाता है उन्होंने कहा गांव की इस बेटी ने पूरे दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन किया है।