नाबालिग पुत्र ने मां बाप को मार कर घर में दफनाया, जब पहुंची पुलिस तो देखकर हैरान रह गई!

Update: 2022-03-04 07:19 GMT

उदयपुर । नाबालिग पुत्र द्वारा माँ बाप को मारकर घर के भीतर जमीन में गाड़ दिए जाने की सूचना उदयपुर पुलिस को मिली। फोरेंसिक एक्सपर्ट, मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस बल 9 बजे करीब घटना स्थल रवाना हुए, घटना उदयपुर थाना से महज 6 किमी दूर ग्राम कुंडला की है ।

मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर विकासखंड के ग्राम खोंधला टिकरापारा निवासी जयराम सिंह उम्र 50 वर्ष व फुल सुंदरी बाई 45 वर्ष की हत्या उनके ही नाबालिग पुत्र द्वारा कर दी गई को घटना स्थल पर नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे हुए हैं।

पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को जमीन से बाहर निकाला गया । नाबालिक आरोपित ने पुलिस को बताया है कि एक डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उसे ध्यान नहीं देते थे जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है पुलिस द्वारा खुदाई करवाकर अभी तत्काल मृतक जयराम के शव को बाहर निकलवाया गया है।

Tags:    

Similar News