Mirzapur Crime News Today: मिर्जापुर में बोटी पर बवाल: भोज के दौरान मारपीट, भदोही सांसद विनोद बिंद की दावत में मचा हंगामा
Mirzapur Crime News Today: मिर्जापुर के करसड़ा ग्राम सभा में भदोही सांसद विनोद बिंद के मझवां विधान सभा क्षेत्र स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक भोज का आयोजन किया गया था।
Mirzapur Crime News Today: मिर्जापुर के करसड़ा ग्राम सभा में भदोही सांसद विनोद बिंद के मझवां विधान सभा क्षेत्र स्थित कार्यालय पर गुरुवार को एक भोज का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोग शामिल हुए थे। हालांकि, यह दावत अचानक बवाल में तब्दील हो गई जब बकरे की बोटी को लेकर विवाद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब सांसद के वाहन चालक का भाई बताए जा रहे युवक ने भोज में पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को बकरे की बोटी की जगह जूस परोस दिया। इस पर उस युवक ने बोटी मांगते हुए गुस्से में अपशब्द बोल दिए। जवाब में बाल्टी से बोटी बांट रहे युवक ने उसे तमीज से बात करने की नसीहत दी। यह बात युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर बोटी बांट रहे युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक मारपीट में बदल गई।
सांसद के वाहन चालक के भाई को थप्पड़ मारे जाने के बाद वहां हंगामा मच गया। देखते ही देखते भोज में शामिल लोग आपस में मारपीट करने लगे। बाल्टी और अन्य बर्तनों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। यह देख भोजन कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई, लोग अपनी-अपनी पत्तल लेकर इधर-उधर भागने लगे।
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए भोज बंद हो गया। लेकिन, हंगामा करने वाले लोगों के वहां से जाने के बाद भोज का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि, इस बीच कुछ लोग खाने को पैक कर अपने परिवार के साथ वहां से निकलते नजर आए।
घायल हुए युवक ने बताया कि बोटी की जगह जूस मिलने पर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। उसने अपना फटा सिर और कपड़ों पर लगे खून के निशान दिखाए। इसके बाद वह अपनी बाइक स्टार्ट कर इलाज के लिए निकल गया।
इस भोज में करीब 40 गाँवों से लोग आए थे। बोटी को लेकर हुए इस विवाद और मारपीट की घटना से दावत का माहौल बिगड़ गया। मारपीट के बाद कई लोग चुपचाप वहां से खिसक गए, लेकिन कुछ लोग दावत का लुत्फ उठाते रहे।