Kashi Vishwanath: बाबा विश्वनाथ धाम पर हुई खूब धन वर्षा, टूटे सभी रिकॉर्ड, जानें कितना किया भक्तों ने दान
काशी में स्थित बाबा विश्वनाथ धाम पर इस बार खूब भक्तों ने दान दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
Varanasi News: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम से लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दान के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। भक्तों ने बाबा का दर्शन कर चढ़ावे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछली बार की तुलना में श्रद्धालुओं ने पांच गुना ज्यादा चढ़ावा आया है। पवित्र सावन के महीने में 1.63 करोड़ 17 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर 16.89 करोड़ रुपये दान दिए। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस बार सावन में 16.89 करोड़ रुपये बाबा को समर्पित किए गए। 2022 के सावन में चढ़ावे का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख 71 हजार 065 था। इस बार सावन में 1.63 करोड़ 17 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई। रिकॉर्ड दान आने की वजह मूलभूत सुविधाओं समेत बाबा के दर्शन को आसान बनाया है।
काशी विश्वनाध धाम में टूटा दान का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस साल अधिकमास होने के कारण सावन करीब दो महीने का था। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुविधाओं में लगातार बेहतरी का प्रयास कर रहा है। दर्शनार्थियों और पर्यटकों की बेहतर और सुगम दर्शन व्यवस्था में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं। दर्शनार्थियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा दिलाने के लिए दो सौ सफाईकर्मी और 100 कर्मचारियों को लगाया गया है।
खूब पहुंचे बाबा के दर श्रद्धालुओं
इस साल सावन में बाबा के दर पर खूब भक्त आए। सबसे खास बात श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 20 गुना हो गई। श्री काशी विश्वनाथ धाम पहले 3000 स्क्वॉयर फीट में था। अब दायरा पांच लाख स्क्वॉयर फीट का हो गया है। श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं में इजाफा किया गया है। यही वजह है कि भक्तों को बाबा का दर्शन आसान हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर का खजाना बढ़ने से भक्तों में खुशी की लहर है।
Also Read: Lumpy Virus: कहीं आपके भी पशु को न कर दे लंपी वायरस परेशान, जान लीजिए बचाव के जरूरी उपाय