छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही जारी होगी भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लिए भाजपा प्रत्याशियों के दूसरी सूची इसी माह घोषित कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है बीजेपी। पढ़िए पूरी खबर

Update: 2023-08-21 02:58 GMT

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव।

CG Election 2023 : आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। केन्द्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में जीत के इरादे से चुनावी मैदान में है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी भी कर चुकी है। अब जल्द ही भाजपा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जा कर सकती है, क्योंकि केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले दिनों की बैठक में 27 नामों पर मुहर लगाई है। तीन दिन पहले भाजपा ने सिर्फ 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित की है। इसलिए अब चर्चा है कि बाकी छह सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा इसी महीने हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दंतेवाड़ा, कोंडागांव, अंबिकापुर सहित अन्य विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।ॉ

नए उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

साथ ही यह भी चर्चा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में करीब 65 सीटों पर नए चेहरे उतारने की तैयारी में है। जो कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को चौंकाने वाले होंगे। वहीं, भाजपा ऐसे कद्दावर नेताओं को भी टिकट देगी, जो एक बार ही चुनाव हारे हैं। कुछ वरिष्ठ नेताओं की सीट में भी उलटफेर हो सकता है। जानकारी के अनुसार भाजपा अपनी दूसरी सूची में ऐसी छह सीटों के अलावा अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर सकती है।

Also Read:  सुपरस्टार रजनीकांत ने अयोध्या में किए रामलला के किए दर्शन, बोले-बहुत भाग्यशाली हूं

Tags:    

Similar News