लखनऊ में भी बनेगा नया विधानसभा भवन, अटल जी की जयंती पर आधारशिला रखने की योजना

नए संसद भवन की तर्ज पर ही यूपी में भी नया विधानसभा बनाने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर आधारशिला रखी जा सकती है।

Update: 2023-09-20 05:22 GMT

लखनऊ में भी बनेगा नया विधानसभा भवन।

New Vidhan Bhawan in UP: राजधानी दिल्ली में देश के नए संसद भवन की तरह ही अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नए विधान भवन बनाने की चर्चा जोरों पर है सूत्रों के मुताबिक अटल जी की जंयती के अवसर पर 25 दिसंबर को नए विधान सभा की आधारशिला रखी जा सकती है। लखनऊ के दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नए भवन का निर्माण होगा, जिस पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।

18 वीं विधानसभा सत्र का आयोजन नए विधान भवन में हो

दिल्ली में संसद भवन की तर्ज पर यूपी में भी नए विधान भवन बनाने का फैसला किया गया है। वर्ष 2023-24 के आम बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जा चुका है। योगी सरकार का लक्ष्य है कि 18वीं विधानसभा के कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो। मौजूदा भवन जरूरतों के हिसाब से छोटा पड़ रहा है। भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए तो यह काफी छोटा साबित होगा। मौजूदा भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था।

दारुलशफा के पुराने भवन को ढाया जाएगा, 25 दिसंबर को शिलान्यास की तैयारी

कुछ समय प्रदेश में नए विधान भवन निर्माण के लिए कंसल्टेंट का चयन किया गया था। बताते हैं कि कंसल्टेंट ने सर्वे और मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया है। उसके सर्वे के नतीजे को फिलहाल काफी गोपनीय रखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक लोक भवन के पीछे दारुलशफा के पुराने भवन को ढाया जाएगा। आवश्यकता के अनुरूप अन्य भवनों को भी इसके दायरे में लाया जा सकता है। 25 दिसंबर को शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। प्रयास रहेगा कि साल 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए।

Also Read: SI की पिस्टल छीनकर भागने वाले बदमाश का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

Tags:    

Similar News