News CJI Sanjeev Khanna: कितने पढ़ें-लिखें हैं CJI संजीव खन्ना? भारत के 51वें चीफ जस्टिस के पद पर ली शपथ

News CJI Sanjeev Khanna: सुप्रीम कोर्ट के मोस्ट सीनियर जज संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. सीजेआई संजीव खन्ना ने भारत के मुख्य न्यायधीश को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई.

Update: 2024-11-11 10:30 GMT

News CJI Sanjeev Khanna: 10 नवंबर 2024 को DY चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस पद से रिटायर हो गए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मोस्ट सीनियर जज संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. सीजेआई संजीव खन्ना को भारत के मुख्य न्यायधीश के रूप में राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई. शपथ के बाद सीजेआई संजीव खन्ना अपना कार्य भार संभालेंगे. वह भारत के 51वें मुख्य न्यायधीश बनें हैं. सीजेआई ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. नए सीजेआई का कार्यकाल 13 मई 2025 तक होगा. क्योंकि इससे पहले उनकी आयु सीमा समाप्त हो जाएगी. हालांकि वह 6 महीने के लिए सीजेआई के पद पर नियुक्त रहेंगे.

सीजेआई का एजुकेशन

सीजेआई का जन्म 14 मई 1960 को दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस देव राज खन्ना के घर हुआ. उनकी प्राइमरी एजुकेशन की बात करें तो दिल्ली के मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड से स्कूलिंग पूरी की. उन्होंने 1980 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और उसके बाद डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से लॉ किया. दिल्ली हाईकोर्ट में उन्होंने अपनी प्रैक्टिस शुरू की. उनके पास कानून का लंबा अनुभव है. सुप्रीम कोर्ट में 18 जनवरी 2019 से जज के रूप में शपथ लेने के बाद अबतकर उन्हें करीब पौने छह साल 456 बेंच के हिस्सा रहे.

सीजेआई संजीव खन्ना के लिए लंबित मामले का निपटारा करना. न्याय में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता है. वह दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जज रहे जस्टिस देवराज के पुत्र और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने पूर्व न्यायधीश जस्टिस एचआर खन्ना के भतीजे हैं. उनका चाचा जस्टिस एचाआर खन्ना इंदिरा गांधी के सरकार के दौरान 1976 में आपातकाल के दौरान एडीएम जबलपूर में असहमतिपूर्ण फैसला लिखने के बाद इस्तिफा दे दिया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में रहे थे.

Tags:    

Similar News