नारायणपुर जिले के एक BEO के खिलाफ शिकायत की गई है कि उसने शिक्षकों के ग्रुप में पोर्न वीडियो डाल दिया। उस ग्रुप में कई महिला शिक्षक भी हैं। वही शिक्षक संघ ने BEO पर टीचर्स के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने का आरोप लगाया है। हालांकि BEO द्वारा 3 मिनट बाद ही उस वीडियो को डिलीट कर दिया गया, लेकिन उन्होंने उस पोर्न वीडियो डाले जाने पर खेद जताते हुए ग्रुप में लिखा कि मेरा फोन मेरे पास नहीं किसी और के पास था।
स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल होने लगा फिर मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। जब DEO नारायणपुर में उनसे स्पष्टीकरण मांगा तो BEO खेमेश्वर ने अपनी गलती मानने के बजाय यह लिखा कि घटना के समय वे संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग के अधिकारियों के साथ खाना खा रहे थे उसके बाद शौचालय गए इसी बीच यह वीडियो ग्रुप में सेंड कर दिया गया।