Pakistan: इमरान खान के बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी जासूस
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान के घर 'बनी गाला' से जासूस पकड़ा गया है. जो उनके बेडरूम में खुफिया कैमरा लगा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को इमरान के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे.
पाकिस्तान (Pakistan) में तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) का बुरा हाल है. कभी उनकी सुरक्षा में सेंध तो कभी उनकी खुफिया कैमरे से जासूसी की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इमरान के घर 'बनी गाला' में तैनात एक कर्मचारी पकड़ा गया है, जो उनके बेडरूम में खुफिया कैमरा (Camera) लगा रहा था.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बनी गाला के कर्मचारी को बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे. जिसका खुलासा तब हुआ, जब आरोपी कर्मचारी को कैमरा लगाते हुए एक दूसरे कर्मचारी ने देख लिया और तुरंत सुरक्षा टीम को जानकारी दे दी. फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया है.
शहबाज गिल ने क्या कहा?
इमरान की पार्टी PTI के एक नेता शहबाज गिल ने इस जासूसी प्रकरण में शहबाज सरकार के भी शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा इस कर्मचारी को जासूसी उपकरण लगाने के लिए पैसे दिए गए थे, इस तरह की शर्मनाक घटना से बचा जाना चाहिए. गिल ने बताया कि गिरफ्तार कर्मचारी ने कई खुलासे किए हैं. फिलहाल उन्होंने इस जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने सभी जरूरी एजेंसियों को जानकारी दे दी है. गिल ने ये भी दावा किया है कि उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है ताकि सूचना हासिल की जा सके.
इमरान की जान को खतरा!
इससे पहले PTI के कई लोग दावा कर रहे हैं कि इमरान खान की जान को खतरा है. इमरान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा था कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ होता है तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा और इसका जवाब बहुत ही आक्रामक होगा. हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस तरह के दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि इमरान खान की जान को कोई खतरा नहीं है. उन्हें वही सुरक्षा मुहैया कराई गई है जो प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें मिली थी.