Shanghai Lockdown: शंघाई में कोरोना से लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोग चीखते दिखे, Video वायरल

Update: 2022-04-11 12:45 GMT

 दिल्ली: कोरोना बीते ढाई साल से पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. बीते कुछ दिनों से चीन के शंघाई शहर में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन (Shanghai Lockdown) का फैसला लेना पड़ा. इस बीच लॉकडाउन का एक सप्ताह बीतने के बाद, लोगों को अपनी इमारतों में कैद, चिल्लाते हुए दिखाने वाला, एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने कोरोना लॉकडाउन को लेकर चीन के हालात बयां किए हैं.

शख्स ने की वीडियो की सच्चाई की पुष्टि

ट्विटर यूजर पैट्रिक मैड्रिड ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में, लोगों को शंघाई में लॉकडाउन के एक सप्ताह के बाद अपनी खिड़कियों से बाहर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी कारण से अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. मैड्रिड ने एक ट्वीट में कहा, 'यह वीडियो कल शंघाई, चीन में मेरे एक करीबी दोस्त के पिता द्वारा लिया गया था. उन्होंने इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की.'

डरावना है नजर आने वाला मंजर

दरअसल, लंबे समय से सख्त लॉकडाउन में रहने के चलते लोगों का गुस्सा स्थानीय अधिकारियों पर फूट पड़ा है. लोग अपने अपार्टमेंट्स से खड़े होकर चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका के रहने वाले जाने-माने स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ एरिक फीगल-डिंग ने भी शेयर किया है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए उन्होंने लिखा है, 'वीडियो पूरी तरह सत्यापित है. मेरे सूत्रों ने इसे सत्यापित किया है. शंघानी एक स्थानीय बोली है. चीन की 1.3 अरब आबादी में से केवल 14 करोड़ चीनी ही इसे बोलते हैं. मैं इस भाषा को जानता हूं क्योंकि मैं वहां पैदा हुआ था.'


बौखला चुके हैं लोग

इसके साथ ही एक और वीडियो शेयर करते हुए डॉ एरिग ने लिखा है कि अपार्टमेंट से चीन के लोग स्थानीय बोली शंघानी में चिल्ला रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'लॉकडाउन के सातवें दिन शंघाई के निवासी अपने ऊंचे अपार्टमेंट्स से चिल्ला रहे हैं. चिल्लाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बहुत दिक्कतें होने वाली हैं. वो कहता है कि लोगों को ज्यादा दिन तक रोककर नहीं रखा जा सकता. वो कहता है कि त्रासदी होगी.'

Tags:    

Similar News