Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए- आपके शहर में क्या है रेट

सभी राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है.

Update: 2021-10-18 03:01 GMT

भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज (सोमवार) पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, लगातार 4 दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 18 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. वहीं, डीजल का रेट 94.57 रुपये प्रति लीटर है. देशभर में तेल का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 18 अक्टूबर को 102.52 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल 111.77 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

सिर्फ पिछले सप्ताह ही पेट्रोल के भाव (Petrol Price) में 1.70 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 1.75 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 84.8 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ब्रेंट कच्चा तेल सात साल में पहली बार इस स्तर पर गया है.

आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...

शहर का नाम 

पेट्रोल 

डीजल 

दिल्ली 

105.84

 94.57 

मुंबई 

111.77 

102.52 

कोलकाता 

106.43 

97.68

चेन्नई 

103.01

 98.92 

सभी राज्यों की राजधानियों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. वहीं, करीब एक दर्जन राज्यों में डीजल शतक को पार कर गया है. बेंगलुरु, दमन और सिलवासा में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 117.86 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 105.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

अक्टूबर महीने में तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इस महीने में अब तक 14 बार ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के साथ पेट्रोल 4.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल 4.70 रुपये तक बढ़ गया है. कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल में इजाफा होना तय है.

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Tags:    

Similar News