Petrol-Diesel Prices : डीजल-पेट्रोल में फिर लगी आग, दिल्ली में पेट्रोल 107 के पार; जानें- आपके शहर में क्या चल रहा ताजा रेट

दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

Update: 2021-10-23 02:31 GMT

पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol- Diesel Prices) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. तेल के दामों के रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने से आम आदमी को महंगाई की मार सता रही है. पेट्रोल-डीजल में शनिवार (23 अक्टूबर) को लगातार चौथे दिन इजाफा किया. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 107 रुपये के पार निकल गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.97 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

लगातार चौथे दिन 35 पैसे महंगा हुआ तेल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इससे पहले, 18 और 19 अक्टूबर को दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि उससे पहले लगातार चार दिन कीमतों में हर दिन 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. पेट्रोल पहले ही देश के अधिकांश हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक का आंकड़ा छू चुका है, डीजल भी एक दर्जन से अधिक राज्यों में 100 के स्तर को पार कर चुका है.

क्या हैं आज के ताजा भाव

दिल्ली: पेट्रोल – ₹107.24 प्रति लीटर; डीजल - ₹95.97 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹113.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.00 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.78 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.08 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –104.22 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.25 प्रति लीटर

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Tags:    

Similar News