PG-Hostel: कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खबर, सिर्फ इतने रुपये में योगी सरकार दे रही है

Cheapest PG In UP: सीएम योगी ने दिवाली से पहले महिलाओं को खास तौहफा दिया है. जल्द ही यूपी के कई बड़े शहरों में 18 सखी निवासों का संचालन शुरू किया जा रहा है. जहां कामकाजी महिलाएं काफी कम किराए में रह सकती हैं.

Update: 2024-10-08 08:25 GMT

Cheapest PG In UP: योगी सरकार ने दिवाली से पहले कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप भी कामकाजी महिला हैं और दूसरे शहर में रहकर नौकरी कर रही हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सीएम योगी के नेतृत्व में महिला सश्क्तिकरण की दिशा में यूपी के 18 शहरों में सखी निवासों का संचालन शुरू किया जा रहा है. सखी निवासों में कामकाजी महिलाओं को सस्ते दर में रहने की उचित व्यवस्था दी जाएगी. यह आवास ना सिर्फ सुविधाजनक होगी बल्कि यहां सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा.

योगी सरकार का कामकाजी महिलाओं को तोहफा

इस योजना के तहत सबसे ज्यादा सखी निवास का संचालन राजधानी लखनऊ और नोएडा में किया जाएगा. इन दो शहरों में कामकाजी महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, बरेली में भी सखी निवास बनाए जा रहे हैं. इनका संचालन दिवाली से पहले शुरू किया जा सकता है. यह पहली बार नहीं है, जब यूपी सरकार सखी निवास का संचालन करने जा रही है. इससे पहले भी कई शहरों में इसका संचालन किया जा रहा है, जिसमें कानपुर, अमेठी, मेरठ, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, लखनऊ शामिल है.

एक सखी निवास में रहेंगी 50 महिलाएं

यूपी सरकार केंद्र के 60 फीसदी वित्तीय सहयोग से सखी निवास का निर्माण कार्य करने जा रही है. एक सखी निवास में 50 महिलाएं रह सकती है. वहीं, कामकाजी महिलाएं अगर शादीशुदा है तो वह अपने साथ 18 साल तक की बेटी और 12 साल तक के बेटे को रख सकती हैं. महिलाओं को किफायती दरों में आवास की सुविधा दी जा रही है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इससे कामकाजी महिलाओं को कम दरों पर बेहतर आवास मिलेगा. इन सखी निवासों में सीसीटीवी कैमरे और 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहेगी. इसके लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा, जिसके बाद आवेदनकर्ता द्वारा दी गई जानकारी की जांच होगी और उसे आवास आवंटन किया जाएगा. महिलाओं को उनके ऑफिस के आसपास वाले लोकेशन पर रहने की व्यवस्था दी जाएगी. इस योजना को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस कदम से महिलाओं के जीवन में संतुलन आएगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी.

Similar News