PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में इस दिन आएगी 18वीं किस्त! ऐसे करें चेक
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर आ गई है अब तक की सबसे बड़ी अपडेट, 18वीं किस्त का इंतजार करने वालों को इस खबर में मिलेगी एक अहम जानकारी, जानें खाते में कब आएगी रकम?
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए 15 अगस्त 2024 को एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल देश के कई किसान भाई किसाम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों की खाते में केंद्र सरकार की ओर से एक निश्चित रकम जमा की जाती है. इस रकम से किसानों को अपने आर्थिक जीवन को सुधार में मदद मिलती है. इस योजना के तहत अब तक सरकार की ओर से 17 किस्तें उनके खातों में जमा की जा चुकी हैं. अब 18वीं किस्त का नंबर है. ऐसे में हर किसी को इंतजार है कि ये 18वीं किस्त कब उनके खाते में जमा की जाएगी. आइए जानते हैं कब किसानों के खाते में 18वीं किस्त आएगी और इसे कहां किसान चेक कर सकते हैं.
इस दिन किसानों के खाते में आएगी 18वीं किस्त
किसान सम्मान निधि के तहत देश के कई कृषि भाइयों को खाते में 2-2 हजार रुपए जमा किए जाते हैं. साल भर में ऐसा चार-चार महीने में किया जाता है. यानी 12 महीने में कुल 3 बार किसानों के खाते में 2-2 हजार यानी कुल 6 हजार रुपए जमा किए जाते हैं. अब बारी 18वीं किस्त की है. ऐसे में फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि अगली किस्त किस दिन जारी की जाएगी. लेकिन माना जा रहा है कि किसानों के खाते में ये रकम अक्टूबर के महीने में आ सकती है.
कहां पता चलेगा किस्त का डिटेल
किस्त के बारे में किसान भाई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां पर किसानों को यह भी जानकारी मिल जाएगी कि वह इस योजना के तहत पात्र हैं या फिर नहीं. क्योंकि जिन किसानों के खाते केवाईसी नहीं है या फिर उन्होंने फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई गलती की है तो उनके खाते में 18वीं किस्त जमा नहीं की जाएगी. ऐसे में अगर किसान इस किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
18वीं किस्त के लिए क्या करें
18वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप कम से कम तीन बातों का जरूर ध्यान रखें. इसमें पहला है अपने खाते का केवाईसी जरूर करवा लें. इसके बाद भूसत्यापन होना भी बहुत जरूरी है. इसके साथ ही अपने आधार कार्ड को भी बैंक खासे लिंक करवाना आवश्यक है. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो 18वीं किस्त के पात्र बन जाएंगे.