पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी

Update: 2021-11-16 05:42 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गाजीपुर से लखनऊ तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यहां बनने वाली पुलिस चौकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : एक नजर में

लंबाई : 340.824 किमी

सड़क : 120 मीटर चौड़ी

गति : 100 किमी/घंटा, 120 किमी/घंटा की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है।

हवाई पट्टी : सुल्तानपुर में 3.20 किमी लंबा व 34 मीटर चौड़ा एयर स्ट्रिप लड़ाकू विमानों के लिए।

8 स्थानों पर फ्यूल पंप और 4 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन।

8 प्रसाधन ब्लॉक और 8 जनसुविधा परिसर।

हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का प्रावधान।

4.5 लाख पौधों का रोपण।


Tags:    

Similar News