पुलिस ने 3 अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, 11 करोड़ की अफीम बरामद

पकड़े गए तस्करों के पास से 11 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम, 2 लाख 37 हजार रूपये व 1 वरना कार बरामद हुई

Update: 2021-09-15 09:15 GMT

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने बाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों के पास से 11 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम, 2 लाख 37 हजार रूपये व 1 वरना कार बरामद हुई है। तस्करों के पास से मिली अफीम की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये बताई गई है।

एसपी एस आनन्द ने बताया कि हरियाणा से एक कार में सवार होकर दो युवक शाहजहांपुर आए थे। उन्होंने काट के एक तस्कर से 11 किलो अफीम ली और वह वापस हरियाणा जा रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।

उनके कब्जे से 11 किलो अफीम, 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम, 18 एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि यह अफीम झारखंड से कांट का एक तस्कर लेकर आया था, जिसने इन युवकों को अफीम डिलीवर की। एसपी ने बताया कि कई और तथ्य सामने आए हैं, जांच की जा रही है।



Tags:    

Similar News