केरल ब्‍लास्‍ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े मामलों पर पुलिस की नजर

केरल में हुए बम धमाके के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है।इजराइल हमास युद्ध को लेकर पुलिस सभी मामलों पर नजर रख रखी है।

Update: 2023-10-30 05:09 GMT

केरल ब्‍लास्‍ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट

UP News: केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों के बाद यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया है। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के अलावा एटीएस की सभी इकाइयों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों की निगरानी तेज करने का निर्देश दिया है।

यूपी एटीएस केरल में हुए धमाकों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वह देश की सुरक्षा एजेंसियों के अलावा केरल पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क में बनी हुई है। केरल के कट्टरपंथी संगठनों के संपर्क में रहे संदिग्धों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इजरायल-फलस्तीन संघर्ष शुरू होते ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।

सोशल मीडिया से हो रही गिरफ्तारी

अलीगढ़ समेत कुछ जिलों में फलस्तीन समर्थन में जुलूस निकालकर नारेबाजी किए जाने की घटनाओं को शासन ने गंभीरता से लिया था। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासन ने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्र सरकार के रुख के विपरीत जाकर विरोध या समर्थन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस निर्देश के बाद अलीगढ़ में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। साथ ही सोशल मीडिया पर इजरायल का विरोध करने वाले कुछ लोग गिरफ्तार भी की गई है।

केरल ब्लाट के हमलावर ने सरेंडर कर विस्फोटों की जिम्मेदारी ली

खुद को ईसाइयों के यहोवा के साक्षी समूह का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने केरल के त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और रविवार सुबह यहां कलामासेरी में ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एम आर अजित कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति ने कोडकारा थाने में सुबह में आत्मसमर्पण किया और दावा किया कि उसने ही विस्फोट को अंजाम दिया।

जानिए ​कहां और कब हुआ व‍िस्‍फोट​

यह विस्फोट सामरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ जहां कल सुबह करीब साढ़े नौ बजे यहोवा के साक्षियों (ईसाई धर्म का एक संप्रदाय) का सम्मेलन आयोजित किया गया था। विस्फोट के समय हॉल में 2,000 से अधिक लोग मौजूद थे। घायलों को कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एस्टर मेडिसी, सनराइज और राजगिरी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

Also Read: बलिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, टेंपो से टकराया अज्ञात वाहन, 4 की मौत 8 लोग हुए घायल

Tags:    

Similar News