नोएडा गाजियाबाद की हवा और भी हुई जहरीली, AQI पहुंचा 380 के पार, अन्य जिलों का भी हाल बेहाल

दिल्ली NCR में इन दिनों हवा काफी जहरीली हो गई है। AQI की बात करें तो यह 380 के पार पहुंच गया है।

Update: 2023-11-01 07:37 GMT

नोएडा गाजियाबाद की हवा और भी हुई जहरीली, AQI पहुंचा 380 के पार 

Noida Air Pollution: राजधानी समेत आस पास के इलाकों में इन दिनों हवा में प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। नोएडा-गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ स्थिति खराब होती जा रही है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा समस्या हो रही है और इनपर प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। दिल्ली से सटे इलाकों में तो कई दिनों से एक्यूआई लेवल रेड जोन में बना हुआ है। यहां लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। आज भी यहां यही सिलसिला जारी रहा।

हवा में प्रदूषण की मात्रा और भी ज्यादा बढ़ने का अभी अनुमान है। नोएडा, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है। यहां सेक्टर-62 में एक्यूआई 382 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और यहां एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है।

गाजियाबाद में रेड जोन में एक्यूआई

गाजियाबाद की भी हवा जहरीली होती जा रही है। यहां संजय नगर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और एक्यूआई लेवल 325 रहा। दिल्ली से सटे मेरठ में भी प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है। यहां गंगानगर में एक्यूआई लेवल 350 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रिकॉर्ड की गई।

जानें अन्य जिलों का हाल

उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो आगरा में एक्यूआई 160 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वहीं कानपुर में एक्यूआई 118 दर्ज किया गया और यहां भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। लखनऊ के लाल बाग में एक्यूआई 259 रिकॉर्ड किया गया और यहां हवा खराब श्रेणी में रही। मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 209 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। बागपत में एक्यूआई 201 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

Also Read:  लखनऊ में BJP विधायक की पत्नी घर से लापता, बेटे ने दर्ज कराई FIR, तलाश में जुटी पुलिस

Tags:    

Similar News