अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज, गर्भगृह में पूरा हुआ फर्श का काम

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में निर्माण कार्य काफी गति से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मंदिर के गर्भगृह के फर्श का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

Update: 2023-09-24 02:51 GMT

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां हुई तेज।

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगरान श्री राम के मंदिर निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। बन रहे मंदिर में जनवरी 2024 में राम लला विराजमान होगें, इसके लिए भी और जोरों से तैयारियां चल रही हैं। इसी को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन की चर्चा प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर केंद्रित रही। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव से जुड़ी तैयारी पर विस्तार से विचार किया गया। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय निकट आ रहा है, मंदिर निर्माण और महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा का काम भी तेज कर दिया गया है।

चंपत राय ने बताया कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का विशेष प्रसाद उत्सव में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिल पाए, इसकी तैयारी की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तो 15 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रस्तावित है, किंतु 22 जनवरी को रामलला समुचित कर्मकांड और विधि-विधान के साथ नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे, उस दिन के उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चार हजार संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

फर्श का काम हो गया पूरा

इस मौके पर खेल, कला, साहित्य, सेना, प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा से भी जुड़े शीर्ष लोग भी आमंत्रित किए जाएंगे। राम मंदिर के लिए जीवन देने वालों के वंशजों सहित वंचित-उपेक्षित वर्ग के भी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया गया कि रामलला के गर्भगृह में फर्श निर्माण पूरा हो गया है। मंदिर के शेष हिस्से में भी फर्श का काम दो-तीन दिनों में आरंभ हो जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए खुलेगा नया बैंक खाता

रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अलग से बैंक खाता भी खोलने जा रहा है। यह खाता भारतीय स्टेट बैंक में खोले जाने का निर्णय हुआ है। इसी खाते से पूरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संयोजित किया जाएगा। इसी में भक्तों के दान की राशि जमा की जाएगी। इसी से खर्च की धनराशि का भुगतान भी होगा। यदि कोई भक्त प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के भिन्न-भिन्न आयामों के लिए धनराशि देना चाहे तो उन्हें इसी खाते में धनराशि को भेजना होगा। प्रत्येक मद में होने वाले खर्च की धनराशि का भुगतान आनलाइन मोड में किया जायेगा।

Alos Read: पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस ने दबोचा

Tags:    

Similar News