त्यौहारों से पहले सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, टमाटर, प्याज के बाद दाल के दाम में होगी गिरावट
देश भर में त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है, इस बार आम लोगों को त्यौहारों पर सामानों के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
अगले साल देश में आम चुनाव होने हैं उससे पहले इस साल त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सरकार जनता को बड़े तोहफे दे सकती है। बीते कुछ सालों में त्योहारी सीजन में खाने-पीने के समान महंगे होते ही दिखे हैं लेकिन खबर मिल रही है कि इस बार सरकार दामों को कम करने पर विचार कर रही है।
बताया जा रहा है की टमाटर और प्याज के बाद सरकार दलों को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। सरकार ने तुवर और उड़द पर मौजूद स्टॉक रखने की सीमा की अवधि इस साल 2 महीने बढ़कर 31 दिसंबर तक कर दी है जिसके साथ ही सरकार ने कुछ इकाइयों के लिए स्टॉक रखने की सीमा को भी अपडेट किया है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार डिपो में थोक विक्रेताओं और बड़ी श्रृंखला के खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 200 तन से घटकर 50 तन कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस कदम के बाद से जमाखोरी रोकने में सफलता मिल सकती है जिससे दोनों की कीमत में अपने आप गिरावट आ जाएगी। कहां जा रहा है कि मंत्रालय की तरफ से ऐसा बयान इसीलिए जारी किया गया है ताकि तिवारी सीजन से पहले दालों की भर्ती कीमत पर कंट्रोल पाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट सीमा ने तो थोक विक्रेताओं के लिए प्रत्येक दल पर अलग से एल लागू स्टॉक सीमा 50 तन होगी खुद रहता विक्रेताओं के लिए 5 तन प्रत्येक खुदरा दुकान पर 5 तन और बड़ी संख्या के खुदरा विक्रेताओं के लिए डिपो पर 50 तन मिल मालिकों के लिए उत्पादन का अंतिम एक महीने या वार्षिक स्थापित क्षमता का 10% जो भी अधिक हो होगी।
Also Read: UP News: नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था अजगर, ग्रामीणों ने खींचकर बाहर निकाला