स्मृति ईरानी को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफ़ेसर सय्यार अली को भेजा गया जेल
हाई कोर्ट में भी जमानत खारिज हो चुकी है
फिरोजाबाद: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एसआरको डिग्री कॉलेज के प्रोफ़ेसर सय्यार अली को गिरफ्तार कर लिया है.हाई कोर्ट में भी जमानत खारिज हो चुकी है. सय्यार अली को जेल भेज दिया गया है.
एसआरके डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर सय्यार अली ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर सांसद स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने जो लिखा था, वह एक प्रोफेसर को बिल्कुल शोभा नहीं देता. जो प्रोफेसर एस.आर.के डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने की बात करते हैं, वही अगर इस तरह की हरकत करेंगे तो सवाल उठना वाजिब है. प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में तभी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई. प्रोफेसर सय्यार अली ने जमानत कोर्ट में अर्जी दी, यहां वह खारिज हो गयी, फिर वह हाईकोर्ट पहुंचे और हाईकोर्ट में रिहाई के लिये अर्जी डाली. वहां से भी खारिज हो गयी, फिर उन्होंने फ़िरोज़ाबाद कोर्ट में सरेंडर कर जमानत के लिये अर्जी डाली तो फिर उसे खारिज कर दिया गया. अब न्यायालय द्वारा प्रोफेसर सय्यार अली को जेल भेज दिया गया है.