पंजाब में मोदी की सुरक्षा चूक पर RJD ने दिखाया लालू का पुराना वीडियो

Update: 2022-01-06 07:04 GMT

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध को लेकर बिहार में भी राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे समान्य घटना बताते हुए कहा है कि किसान एक साल तक सड़क पर फंसे रहे। राजद के किसान प्रकोष्ठ ने कहा है कि जिसने 1 साल तक सड़क पर पड़े रहे किसानों की सुध नहीं ली, खुद 15 मिनट सड़क पर बिताने पड़े तो आफत के ढोल बजने लगे।

आरजेडी ने इस मुद्दे पर लालू यादव का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पीएम की जान की कीमत को आम आदमी की जान के बराबर बता रहे हैं। लालू इसमें कहते हैं, ''एक नेता और एक प्रधानमंत्री के जान की जितनी कीतम है, उतना आम इंसान के जान की भी कीमत है।''

आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो के साथ लिखा गया है, ''अब ये बात किसी अहंकारी को कौन समझाए कि "500 किसानों" की जान की कीमत 500 PM के बराबर है! इसके लिए उन्हें 'किसी आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री के लिए मरने की ज़रूरत नहीं'!''

वहीं, युवा राजद के ट्विटर हैंडल से पीएम को तनाशाह कहते हुए लिखा गया, '"500 किसान मेरे लिए मरे?" पूछने वाले को 5 मिनट रुकना क्या पड़ा, सिट्टी पिट्टी गुम हो गई! ठीक ही कहा गया है- "तानाशाह कायर होते हैं!"'

Tags:    

Similar News