#RoadAccidentSurat: गुजरात में एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 13 की मौत
गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां आधी रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
गुजरात के सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों को ट्रक द्वारा कुचलने की घटना बेहद दुखद है। जिसमें 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाकी घायल लोगों की हालात गम्भीर है। ये सभी मजदूर हमारे राजस्थान के बाँसवाड़ा के रहने वाले थे। मृतक मजदूरों के परिवारजनों की सरकार आर्थिक मदद करें।
सूरत के किम रोड पर हुआ हादसा
सोमवार को गुजरात के सूरत स्थित किम रोड किनारे (फुटपाथ) पर 18 लोग सो रहे थे। देर रात एक ट्रक आ रहा था। इसी बीच सामने से एक अन्य वाहन आ गया। जिससे ट्रक चालक ने स्टीयिरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और सूरत के किम रोड किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, हादसे में 13 की मौत हो गई है और बाकी अन्य घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के रहने वाले
पुलिस का कहना है, 'सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं। सभी सूरत मजदूरी करने को आए थे। हादसे की जांच की जा रही है।