Rohit Sharma: रोहित शर्मा ओपनिंग करने क्यों नहीं आए? मिडिल ऑर्डर में आने की वजह जान होगा गर्व
Why is Rohit Sharma not opening in 2nd Test: कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में ओपन करने नहीं आए बल्कि वह 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले हैं.
Why is Rohit Sharma not opening in 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की बदली हुई बैटिंग पोजीशन देखकर फैंस हैरान हैं. सालों से ओपनिंग करने वाले हिटमैन आखिर नंबर-6 पर बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के मन में है. तो आइए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
ओपनिंग करने क्यों नहीं आए रोहित?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करने नहीं आए, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस सोच में पड़ गए आखिर ऐसा क्यों हुआ? दरअसल, रोहित ने पहला टेस्ट मैच मिस किया था, तब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी और दोनों ने मिलकर मजबूत साझेदारी बनाई थी.
जी हां, यशस्वी ने शतक लगाया था, जबकि केएल ने 77 रन की शानदार पारी खेली थी. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पर्थ टेस्ट मैच में 201 रन की पार्टनरशिप की थी. अब ऐसे में रोहित ने इस इन फॉर्म ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं समझा और खुद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
रोहित ने की थी केएल की तारीफ
एडिलेड टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी. तभी उन्होंने साफ कर दिया था कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे.
हिटमैन ने कहा, 'मैं अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लेकर घर से मैच देख रहा था, उसने शानदार बल्लेबाजी की, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, फ्यूचर में पता नहीं क्या होगा. हो सकता है, तब चीजें बदल जाएं, लेकिन जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए वह इस समय उस स्थान पर बैटिंग करने के हकदार हैं.'
ऐसा है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
Rohit Sharma अपने करियर के शुरुआती दिनों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और अच्छी पारियां खेल चुके हैं. रोहित ने 16 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है और 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. टॉप स्कोर 177 है. छठे नंबर पर हिटमैन का रिकॉर्ड बेहतरीन है और ऑस्ट्रेलिया को सावधान रहना चाहिए.