Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पर बिना सेना के रूस ने किया बड़ा अटैक, लोगों की उड़ी नींद
Russia-Ukraine Conflict यूक्रेन और रूस के बीच हालत तनावपूर्ण होते जा रहे है. दोनों देश युद्ध के लिए अपनी सेना को तैयार कर चुके हैं. लेकिन इस बीच रूस ने यूक्रेन पर बिना सेना के एक ऐसा हमला बोला है, जिससे वहां मौजूद सभी की नींद उड़ गई है. दरअसल, यूक्रेन की महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटस पर साइबर अटैक हुआ है.
Russia-Ukraine Conflict यूक्रेन और रूस के बीच हालत तनावपूर्ण होते जा रहे है. दोनों देश युद्ध के लिए अपनी सेना को तैयार कर चुके हैं. लेकिन इस बीच रूस ने यूक्रेन पर बिना सेना के एक ऐसा हमला बोला है, जिससे वहां मौजूद सभी की नींद उड़ गई है. दरअसल, यूक्रेन की महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटस पर साइबर अटैक हुआ है.
यूक्रेन के लोग डरे
इससे यूक्रेन के लोगों में भय पैदा हो गया है. लोग इस बात से चिंतित है कि कही उनके बैंक अकाउंट से सारा पैसा चोरी ना हो जाएं। वहीँ सरकार ने इस मामलें पर सभी लोगों को आश्वस्त कराया है कि उनके पैसे सुरक्षित है और लेन-दिन कुछ देर बाद सुचारु रूप से कार्य करने लगेगा।
रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमले की बात के बाद यहां साइबर अटैक में अटैक में तेजी देखी गई है. सरकार की सभी प्रमुख वेबसाइट जैसे रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और बड़े बैंकों की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया हैं. दूसरी तरफ रूस की ओर से आक्रमण को लेकर नरमी देखी गई है, उसने कहा कि वह अपने सभी सैनिको को यूक्रेन की सिमा से वापस बुला रहा है.
साइबर अटैक के पीछे रूस का हाथ?
यूक्रेन के प्रशासन द्वारा इस साइबर अटैक के बाद कहा गया कि हो सकता है यह अटैक रूस द्वारा किया गया हो, क्योकि वह अपने हमले के प्लान में कामयाब हो पाया। इसलिए वह ऐसी घटिया हरकतों को अंजाम दे रहा है.