Saharanpur police arrested three accused: सहारनपुर पुलिस ने तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार, अवैध हथियार समेत नकदी बरामद

सहारनपुर जिले के थाना नकुड पुलिस द्वारा 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 नाजायज तमंचे व 3 कारतूस 315 बोर, 1 चाकू, 2 आधार कार्ड, 1 बैंक पासबुक, 85,000/- रुपये बरामद

Update: 2022-03-05 04:21 GMT

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में चोरी/लूट की घटनाओं की रोकथाम व अवैध शस्त्रों की रोकथाम व वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्र0नि0 श्री नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे थाना नकुड पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान तीन नफर अभि0गण को दिनांक 03.03.22 को थाना नकुड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 501/21 धारा 147/148/149/307/427/352/504/506/342 भादवि के वांछित अभि0 विनोद पुत्र करण सिह निवासी ग्राम मुरादखेडी थाना नकुड जनपद सहारनपुर को मय एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के समय 21.30 बजे मुरादखेडी जाने वाला रास्ते पर मदनी मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद अस्लाह व कार0 के सम्बन्ध मे अभि0 विनोद उपरोक्त के विरूद्ध थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 75/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

दिनांक 03.03.22 को वादी श्री सुधीर कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड जनपद सहारनपुर की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान का ताला तोडकर गल्ले मे रखे 85 हजार रुपये व SBI बैक की ADB शाखा की पास बुक व वादी व उसके पिता जी का आधार कार्ड को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 74/2022 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। तथा आज दिनांक 04.03.22 को थाना नकुड़ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान अभि0गण 1. पिन्कू S/O राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड़ जिला सहारनपुर व 2. अंकित पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड़ जिला सहारनपुर को मय एक अदद तमन्चा देशी 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज व मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये 85 हजार रूपये व 2 आधार कार्ड व 1 बैंक पासबुक के अध्याना रोड़ पर कब्रिस्तान के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा बरामदा तमन्चे व कार0 व चाकू के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 76/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पिन्कू S/O राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड़ जिला सहारनपुर व मु0अ0सं0 77/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड़ जिला सहारनपुर पंजीकृत किया गया। अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News