लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दोबारा गोधरा कांड करा सकती है बीजेपी-संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी किसी भी हालत में लोकसभा चुनाव जितने का प्रयास करेगी। इसके लिए कोई बड़ा हमला भी करवाया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर..
Sanjay Raut on PM Modi: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस ली है। आगामी चुनाव को लेकर बयानों का दौर भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में मोदी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए विपक्ष ने गठबंधन बना लिया है, जिसका नाम इंडिया रखा है। गठबंधन की अगली बैठक गुरुवार को मुंबई में होनी है। इस बैठक से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोइ बड़ी घटना न करवाए बीजेपी-संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी किसी भी हालत में लोकसभा चुनाव जितने का प्रयास करेगी। इसके लिए बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कोई बड़ा हमला भी करवा सकती है। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि हम डरते हैं... कहीं गोधरा हत्याकांड जैसा कुछ न हो जाये। इसी तरह राम मंदिर के उद्घाटन पर देशभर से ट्रेनों में भरकर लोगों को बुलाया जाएगा और किसी एक पर हमला करवाया जाएगा। संजय राउत ने कहा कि देश की मुख्य विपक्षी दलों को डर है कि कहीं पुलवामा जैसी घटना न हो जाए।
BJP का एजेंडा सिर्फ धार्मिक तनाव पैदा करना
संजय राऊत ने आगे कहा कि 2024 में मोदी आएगा नहीं जाएगा मोदी ऐसे नारे लगेंगे। लोकसभा में हमारी संख्या 19 है। यह बरकरार रहेगा। इसके विपरीत हमारे और अधिक उम्मीदवार निर्वाचित होंगे। 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है। इस देश में बेरोजगारी, महंगाई है। चीन ने घुसपैठ की है। बहुत सारे सवाल हैं। लेकिन उस पर ध्यान न देकर वह धार्मिक तनाव पैदा करेंगे और फिर चुनाव में जाएंगे। बीजेपी का यही एक ही एजेंडा है।
राउत ने साधा पीएम पर निशाना
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री को देखना चाहिए, अभी वे BRICS में गए, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति को गले लगाया। उसके बाद चीन का मैप आता है तो यह उनसे पूछना चाहिए। इसे देखने के बाद हमारा तो दिल टूट गया है। राहुल गांधी ने जो कहा है वह सच है कि हमारी ज़मीन चीन ने ले ली है। आपमें हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए।
आपको बता दें कि हाल ही में चीन ने पूरे अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर क्षेत्रीय दावा करते हुए एक नया आधिकारिक मैप जारी किया है।
Also Read: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी, AAI में निकली 342 पद के लिए भर्ती जानें कैसे करें आवेदन