बाबरी विध्वंस के आरोपी रहे संतोष दुबे ने रामजन्मभूमि ट्रस्ट पर दर्ज कराया मुकदमा,लगाए गंभीर आरोप
बाबरी विध्वंस के आरोपी रहे संतोष दुबे ने रामजन्मभूमि ट्रस्ट पर दर्ज कराया मुकदमा,लगाए गंभीर आरोप
अयोध्या: श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगातार जमीन विवादों को लेकर सवाल खड़े हो रहे अभी पहले वाला विवाद थमा नहीं था कि अब एक और जमीन विवादों में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट फंस गई है.ताजा मामला राम मंदिर परिसर से सटे प्राचीन फकीरे राम मंदिर का है. इस मंदिर और इसकी जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट ने 27 मार्च 2021 को खरीदा था. इस संपत्ति को खरीदने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. ये विवाद अब फैजाबाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट तक पहुंच गया है. कोर्ट ने संपत्ति को बेचने वाले रघुवर शरण और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
यह मुकदमा बाबरी विध्वंस में आरोपी रहे संतोष दुबे ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर दर्ज कराया है.संतोष दुबे ने कहा कि मेरा इरादा है कि राम मंदिर बहुत बढ़िया तरीके से बने. राम मंदिर के लिए मैंने अपना बचपन से लेकर जवानी लगा दी. मैंने चार गोलियां खाई, कई हड्डियां तक तुड़वाई. हमारा उद्देश्य यह है कि श्री राम जन्म भूमि की जो 70 एकड़ जमीन मिली है वह पर्याप्त है. इसके अतिरिक्त अयोध्या के पौराणिक महत्व स्थान फकीरे राम मंदिर जहां वनवास से पहले भगवान श्री राम और माता सीता, लक्ष्मण जी ने अपने वस्त्र बदले थे. उस ऐतिहासिक मंदिर को तोड़ने से रोकने के लिए मात्र एक उपाय रह गया था.संतोष दुबे ने कहा कि सब बेलगाम हैं.इस ट्रस्ट में बैठे हुए लोग पैसे के लिए किसी भी सीमा पर जा सकते थे. राम नाम की लूट मची हुई है. इसलिए न्यायालय जाना मजबूरी थी.